Top News

हमारा बूथ सबसे मजबूत का संदेश दिया मतदाता।

शहडोल संभाग के सभी मतदान केंद्रो में आज 19 अप्रैल को 100% मतदान -मेरा अधिकार का पर्व रहा सफल।

मतदान केंद्रो को रंगोली, गुब्बारे से सजाएं गए।

100% मतदान -मेरा अधिकार पर्व में दिव्यांग, महिलाएं, वरिष्ठ मतदाताओं ने मतदान किये।




रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल // मुख्यालय संभागायुक्त बीएस जामोद ने शहडोल संभाग के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के निर्देश पर संभाग के सभी मतदान केन्द्रों पर शांति के साथ सफल मतदान कार्य हुआ। आज 19 अप्रैल को 7 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रो में मतदान कराया गया।

जिसमें जिला मुख्यालय पर स्थित सोहागपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धमनी कला में सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम पंचायत निवासियों को मतदान करने का प्रेरणास्रोत बने रहे।

100% मतदान -मेरा अधिकार पर्व का आयोजन किया गया तथा इसे एक उत्सव का रूप दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केंद्रो को गुब्बारे, रंगोली, पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से सजाएं तथा 100% मतदान -मेरा अधिकार पर्व के अवसर पर दिव्यांग, वरिष्ठ जन,महिलाएं, वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे तथा मतदान केंद्रो में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा सकते हैं। कमिश्नर शहडोल संभाग ने निर्देश दिए की 100% मतदान हेतु निबंध, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागियों को सम्मानित करें।

उन्होंने कहा कि एक परिसर में एक से अधिक मतदान केंद्र हो तो संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है, नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं की बी एल ओ 100% मतदान-मेरा अधिकार पर्व के फोटो शेयर करे व एसडीएम कार्यालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने शहडोल संभाग के कलेक्टरों को निर्देश दिए की बेहतर कार्य करने पर बी. एल. ओ. को जिला तथा संभाग स्तर पर सम्मानित किया जाए। 100% मतदान मेरा अधिकार पर्व कार्यक्रम के संयोजक बी एल ओ रहेंगे तथा सचिव, जी आर एस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा आयोजन के सह संयोजक होंगे, शिक्षक तथा ग्राम के अन्य कर्मचारी कार्यक्रम के सहयोगी होंगे।

Previous Post Next Post