Top News

भ्रष्ट तंत्र के समाने हार गया पीड़ित।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी नही मिला न्याय।

सहायक पर कार्यवाही तो दूर जवाब दारो ने नही की जांच।


रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल // मुख्यालय जनपद के ग्राम पंचायत का मामला है, नाम के व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पर मदद की गुहार लगाई,और राशन कार्ड बनवाने के नाम पर सहायक द्वारा हजारों रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया,पीड़ित ने बताया सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद आज तक न कोई जॉच और न ही कार्यवाही हुई,अब सवाल यह उठता है शहडोल मुख्यालय के सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कार्यलय के रहे प्रमुख जवाबदार कब तक भ्रष्ट कर्मचारियों के बचाव में जोर अजमाइश करते रहेंगे?

सूत्र बताते है भ्रष्ट कर्मचारियों को बचाने में जनपद के कुछ जवाबदार अपनी पूरी ताकत झोंक देते है जिस कारण जनपद के कार्य क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों में भ्रष्टाचार खुलेआम होता है निर्माण कार्यों में धांधली हो जाती है,और जवाबदार उसे पाकसाफ बना देते है!

अब देखना होंगा एक गरीब परिवार को शासन की योजनाओं से वंचित रखने वाले सहायक के ऊपर कार्यवाही करने की बात तो छोड़िए जिला प्रशासन अधिकारी कब तक निष्पक्ष जांच करवाकर कार्यवाही करते है।

Previous Post Next Post