Top News

जिला में जुआ का फैलता अवैध कारोबार व्यापार का कारवां।

जुआ खेलने वाले लोगों का है क्षेत्रों में अलग-अलग अड्डा।

रिपब्लिक न्यूज ।।

शहडोल // मुख्यालय पुलिस प्रशासन मुखिया पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की दबंग और ईमानदार छवि की हर ओर सराहना हो रही है, पर कुछ सिपहसालारों की वजह से खाकी की छवि भी धूमिल हो रही है, इन दिनों धनपुरी और अमलाई थाना अंतर्गत क्षेत्र में जुआरियों ने अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं*,*धनपुरी थाना अंतर्गत इमाम बाड़ा के पीछे रिलायंस टाॅवर के पास कमरे में चल रहा जुआ, सूत्रों के अनुसार अमीन नामक युवक बेखौफ़ होकर कमरे में खिला रहा जुआ*, *रोजाना 8 से 10 हजार की निकल रही नाल*, *रोजाना रात 8 बजे से देर रात तक चलता है घोड़ी  का खेल* *आसपास के युवा खिलाड़ी बड़ी संख्या में फरमा रहे हैं शिर्कत* *तो वही दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि अमलाई थाना अंतर्गत उस्लापुर में आसु एवं सोनी की जोड़ी जमकर दौड़ा रही घोड़ी*,*रोजाना दोपहर से लेकर ढलती शाम तक चलता है जुऐं का खेल*, *यहाँ भी जमकर निकल रही नाल*, *यहाँ भी घोड़ी के खेल पर लगाम लगाने में नाकाम  साबित हो रही अमलाई पुलिस*,     *अब देखना यह है कि प्रशासन  इन दोनों फड़ों पर कब तक नकेल कसने में कामयाब होता है*

Previous Post Next Post