Top News

सिंडिकेट बनाकर चला रहा जिला बदर अपराधी अवैध कबाड़ कारोबार का बना व्यापारी।

जिला बदर अपराधी बना अवैध कबाड़ कारोबार का व्यापारी। 

दो संभाग में बनाकर सिंडिकेट अवैध कबाड़ कारोबार का फैला रखा है व्यापार।

नूर अनीस चोरी के लोहे से भरा हुआ है अवैध कबाड़ कारोबार का गोदाम।

जिला बदर अपराधी दो थानों के खर्चों का संभाल रखा है कमान।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला नगर क्षेत्र में आजकल कबाड़ माफिया के रूप में एक नया नाम बहुत तेजी से चर्चित हो रहा है। 

शहडोल मुख्यालय जिला नगर सोहागपुर के भूसा तिराहा के पास ठीहा बनाकर बैठा अवैध कबाड़ के इस नए खिलाड़ी ने वर्षों से अपनी पैठ बनाए पुराने शातिरों को भी पीछे छोड़ दिया। हालात यह हैं कि पुराने शातिर खिलाड़ी भी अब गुड्डू नामक नवोदित अवैध कबाड़ माफिया के इशारे पर नाचने लगे हैं। अवैध कबाड़ के गोरखधंधे का जाल बिछाने में माहिर गुड्डू ने शहडोल, बुढार, धनपुरी, अमलाई से लेकर अनूपपुर और कोतमा तक अपना साम्राज्य फैला लिया है।

 बात तो यह है कि उपरोक्त स्थानों में जो कबाड़ी पहले से आधिपत्य रखते थे वह भी अब नवोदित कबाड़ी गुड्डू की उंगलियों पर नाच रहे हैं। यानी कहां का माल किसके ठीहे पर उतरेगा और किस ठीहे का माल कहां बेचा जाएगा यह सब गुड्डू ही तय करता है। सूत्रों की मानें तो जिले में जितने भी कबाड़ के ठीहे चल रहे हैं वह सभी नियम कानून का पालन नहीं कर रहे। वहां व्हीकल्स को भी स्क्रैप में काट दिया जाता है जबकि इसके लिए लाइसेंस जरूरी है।अब तो सरकार भी व्हीकल्स को स्क्रैप में कटवाने पर वाहन स्वामी को रियायत देने लगी है। किन्तु शहडोल जिले में कबाड़ कारोबारी मनमर्जी से वाहनों को स्क्रैप में काट रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि यह सब सेटिंग का खेल है। गुड्डू ही नहीं बल्कि सभी कबाड़ी जानते हैं कि इस गोरखधंधे में नुकसान से बचना है तो पुलिस को सेट करना जरूरी है। मैनेजमेंट के इस खेल में गुड्डू ने शहडोल सहित पड़ोसी जिलों में भी पुराने खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया और सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर आया। खासतौर से सोहागपुर थाना में तो इसी का सिक्का चलता है।

स्थानीय सूत्रों अनुसार प्राप्त जानकारी बताया जाता है कि गुड्डू कबाड़ी को सबसे मजबूत संरक्षण सोहागपुर थाना से मिला हुआ है।

 वैसे भी वर्तमान थाना प्रभारी के कार्यकाल में सोहागपुर थाना जितना अधिक बदनाम हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ। 

अवैध खनिजों का परिवहन, जुआ, सट्टा और कबाड़ के कारोबारियों के लिए सोहागपुर थाना प्रभारी किसी देवदूत से कम नहीं हैं जो किसी तपस्या से नहीं बल्कि गांधी की आमद से प्रभावित होकर वरदान दे देते हैं।

अनुराग राम की मिली भगत से हो रहा कारोबार।

जिले के कई थाना क्षेत्रों में जिस प्रकार से अवैध गतिविधियां चल रही हैं उसे देखते हुए अब अमन पसंद लोगों की उम्मीदें सिर्फ विभागीय कप्तान यानी रामजी पर टिकी हुई हैं। वैसे भी जहां अनुराग और रामजी की परोक्ष प्रभु सत्ता हो वहां कथित तौर पर अवैध गतिविधियों की कल्पना भी नहीं की जाती। लेकिन जब भक्त ही भगवान की आंखों में धूल झोंकने लगें तो फिर भगवान को जागना ही होगा।

Previous Post Next Post