Top News

आत्मनिर्भर अभियान के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए 31 अक्टूबर तक मुख्यालय के जनपद में आयोजित किए जाएंगे शिविर।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा जवान एवं ड्रोन पायलेट भर्ती शिविरों का आयोजन।

24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद मुख्यालयों में आयोजित किए जाएंगे शिविर।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा जवान एवं ड्रोन पायलेट भर्ती शिविरों का आयोजन संबंधित जनपदों के सभागार में 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। 

 जीडीएक्स ग्रुप ग्रेटन नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2025 के तहत 150 सुरक्षा जवानों, 20 ड्रोन पायलेट एवं 30 सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती इन शिविरों के माध्यम से की जानी है।  

ब्यौहारी जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन 24 अक्टूबर को, जयसिंहनगर जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन 27 अक्टूबर को, गोहपारू जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन 28 अक्टूबर को, सोहागपुर जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन 29 अक्टूबर को, बुढ़ार जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन 30 अक्टूबर को संबंधित जनपद पंचायत सभागार में तथा शहडोल जिला मुख्यालय में 31 अक्टूबर 2025 को गांधी स्टेडियम में किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति ने जिला के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि शिविरों के आयोजन की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार का अभियान चलाकर दी जाए। जिससे जिले के क्षेत्रों से अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। 

इस संबंध में जानकारी जीडीएक्स ट्रेनिंग सेंटर नोएडा के भर्ती अधिकारी दीपक राठौर के मो0 नं0 8889252757 पर प्राप्त की जा सकती है। सुरक्षा जवान के पद पर भर्ती की योग्यता कक्षा दसवीं पास उम्र 18 से 45 वर्ष ऊंचाई 168 सेमी. वजन 52- 96 किलोग्राम, होना चाहिए। वहीं सुरक्षा सुपरवाइजर पद में भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक व कम्प्यूटर प्रशिक्षण उम्र 21 से 45 वर्ष ऊंचाई 172 सेमी. तथा वजन 55 किग्रा से 80 किग्रा होना चाहिए। ड्रोन पायलेट की भर्ती हेतु योग्यता दसवीं पास उम्र 18 से 45 वर्ष ऊंचाई 168 सेमी. वजन 52- 96 किलोग्राम, होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार कक्षा 10 वीं पास अथवा अधिकतम शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, और आधार कार्ड की छायाप्रति, 2 पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ स्वयं जनपद सभागार में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में दूसरे जिले के युवा भी जनपद सभागार में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए जीडीएक्स ट्रेनिंग सेंटर नोएडा के भर्ती अधिकारी दीपक राठौर के मो0 नं0 8889252757 पर प्राप्त की जा सकती है। चयनित युवाओें को जीडीएक्स ग्रुप के ट्रेनिंग सेन्टर एनआई एमटी कैम्पस नियर परी चौक मेट्रो स्टेशन एनआई एमटी कॉलेज प्रांगण नोएडा में स्थित सेंटर में 15 दिन का आवासीय प्रशिक्षण देने के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार से 20 हजार तक के मासिक वेतन के साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ, पेशन, जीवन बीमा, फैमिली मेडिकल सुविधा, शालाना वेतन में वृद्धि लोन की सुविधा, के साथ ही डियुटी के दौरान रहने एवं खाने की रियायती दर पर सुविधाएं दी जाएंगी।

Previous Post Next Post