1 नवम्बर को जिले में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित 106 छात्रावासों, आश्रमों में आयोजित किए जाएंगे छात्रावास दिवस कार्यक्रम।
छात्रावास दिवस पर छात्रावासों में शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन।
छात्रावास दिवस के आयोजन हेतु नियुक्त किए गए 106 नोडल अधिकारी।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवम्बर को जिले में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावास एवं आश्रमों में छात्रावास दिवस का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, छात्रावास एवं आश्रम की पालक समितियों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा ने बताया कि छात्रावास दिवस के अवसर पर छात्रावासों में शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। छात्रावास का वार्षिक प्रतिवेदन एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष सहभोज का आयोजन भी किया जाएगा।
छात्रावास दिवस के आयोजन के पूर्व छात्रावास परिसर की साफ-सफाई रंगाई पुताई एवं आवश्यक मरम्मत के कार्य पूर्ण कराने के निर्देश छात्रावास अधीक्षकों को दिए गए हैं। उनसे यह भी कहा गया है कि छात्रावास परिसरों का सौंदर्यीकरण करने हेतु व्यवस्थित पौधरोपण क्यारियों का निर्माण भी किया जाए। प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्ता युक्त स्तर सामग्री क्रय करने हेतु विद्यार्थी को शासन के निर्देशानुसार राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे विद्यार्थी स्वयं विस्तर सामाग्री क्रय कर सकेंगे। छात्रावास दिवस के आयोजन हेतु जिले में संचालित 106 छात्रावास एवं आश्रमों में कार्यक्रमों के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जो वहां उपस्थित रहकर सम्पूर्ण गतिविधियों का संचालन कराएंगे तथा कार्यक्रम आयोजन का प्रतिवेदन 5 नवम्बर तक सहायक आयुक्त कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग को उपलब्ध कराएंगे।
