Top News

हाईटेक नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन बदमाश किए गए गिरफ्तार महिला आरोपी हो गई फरार।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला के नगर शहडोल कोतवाली थाना पुलिस ने हाईटेक नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ा। 

अवैध नशे का कारोबार करने वाले कुख्यात बदमाश चिंटू नापित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी महिला साथी अब भी फरार है।

प्रयागराज उत्तर प्रदेश से बस में स्मैक की खेप लेकर पहुंचे चिंटू को बस स्टैंड शहडोल से कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया।

कोतवाली पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के क्षेत्र में सक्रिय हाईटेक नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किये है। 

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज से बस में स्मैक लेकर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजेंद्र उर्फ चिंटू नापित को शहडोल बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के पास से लगभग 11 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहडोल अंडरब्रिज के पास रहने वाला कुख्यात नशा तस्कर चिंटू स्मैक की खेप लेकर शहडोल पहुंचने वाला है। इस पर कोतवाली थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने बस स्टैंड पर घेराबंदी कर दी और जैसे ही आरोपी प्रयागराज से आने वाली बस से उतरा, उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि चिंटू बहुत समय से जिला शहडोल से लेकर आस पास के जिलों के क्षेत्रों में भी स्मैक की सप्लाई करता था। वह स्मैक को पुरानी बस्ती में रहने वाले रहीम खान और पुन्नू गर्ग उर्फ मुन्नू तक पहुंचाता था, जो आगे इस नशे को छोटे सौदागरों तक सप्लाई करते थे। 

कोतवाली पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह में शामिल एक महिला आरोपी का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहडोल जिले को नशे के जाल से पूरी तरह मुक्त करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। 

नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस की यह मुहिम एक मजबूत संदेश देती है। जो नशा करेगा, अब वो बख्शा नहीं जाएगा।

Previous Post Next Post