Top News

शराब पीकर ड्युटी करने आते हैं डॉक्टर।

रिपब्लिक न्यूज़।।

शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में शर्मनाक घटना।

ड्यूटी के दौरान डॉक्टर पर नशे की हालत में अभद्रता करने का गंभीर आरोप, देर रात अस्पताल में हंगामा गायनी विभाग में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर पर महिला मरीज के परिजनों से अमर्यादित भाषा में बात करने और शराब के नशे में ड्यूटी करने के आरोप लगे हैं। डिलीवरी के दौरान नवजात की मृत्य के बाद जब प्रसूता को तेज दर्द हुआ और इंजेक्शन की मांग की गई, तो डॉक्टर के भड़कने का आरोप है।

परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला परिजन के साथ बदतमीजी की, आपत्तिजनक शब्द कहे और मरीज को डिस्चार्ज कर घर भेजने की धमकी तक दे डाली। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डॉक्टर नशे में प्रतीत हो रहा है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को शांत कराया गया। पुलिस के अनुसार वीडियो के आधार पर जांच जारी है, जांच के बाद कार्रवाई होगी।

जब उपसरपंच महिला के साथ ऐसा व्यवहार, तो आम मरीजों का क्या हाल ? परिजनों ने मामले की शिकायत प्रभारी मंत्री तक करने की बात कही है।

Previous Post Next Post