Top News

कर्मचारियों के साथ अधिकारी का अनैतिक कार्यों सा व्याहार।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय मध्य प्रदेश के शहडोल जिला के SECL  सोहागपुर क्षेत्र की बंगवार अंडरग्राउंड कोयला खदान में गुरुवार को उस समय गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कथित रूप से बंगवार दामिनी सवेरिया के मैनेजर संजय सिंह ने सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्र बर्ताव कर उन्हें हाथ पकड़कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं मैनेजर ने कार्यालय के बाहर ताला जड़कर काम बंद करा दिया। जिससे कोयला उत्पादन प्रक्रिया सीधे तौर पर बाधित हो गई।

घटना से आहत सर्वे विभाग के कर्मचारियों में लखन सिंह चंदेल (चेइन मैन), पियूष सिंह (सर्वे मजदूर), दीप नारायण शर्मा (सीनियर हेड चेयरमैन), अजीत तिवारी (हेड चेयरमैन), पुष्पेंद्र सोनी (जर्नल मजदूर), अजय सिंह (सर्वे मजदूर) ने धनपुरी थाना पहुंचकर सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है।

कर्मचारियों का आरोप है कि मैनेजर संजय सिंह ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि हाथ पकड़कर जोर-जबरदस्ती करते हुए पूरे सर्वे स्टाफ को दफ्तर से बाहर कर दिया।

मैनेजर की इस हरकत से कोयला उत्पादन से पहले होने वाले सर्वेक्षण और माप-जोख का पूरा काम ठप हो गया। जिससे खदान की दैनिक कार्यप्रणाली पर सीधा असर पड़ा। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मैनेजर का यह व्यवहार लगातार बदतर होता जा रहा है और कई दिनों से विभागीय कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार जारी है। गुरुवार की घटना ने स्थिति को असहनीय बना दिया, जिसके बाद सभी कर्मचारी मजबूर होकर थाना पहुंचे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए धनपुरी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि खदानों में कार्यस्थल की सुरक्षा और सम्मानपूर्ण वातावरण कायम रह सके। 

इस घटना ने SECL प्रबंधन की कार्यशैली और खदानों में अनुशासन व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है। वहीं इस मामले में धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि बंगवार माइंस के अधिकारी-कर्मचारी ने थाने में शिकायत दर्ज की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post