रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय जिला के सोहागपुर क्षेत्र के एसईसीएल अंडरग्राउंड माइन्स के बंकर में रखा कोयले में आग लग गई।
सूचना के बाद प्रबंधन उसे बुझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन आग बढ़ती जा रही है। प्रबंधन भी जान रहा है कि कोयले में लगी आग को बुझा पाना इतना आसान नहीं है।
स्थानीय सूत्रों के जानकारी अनुसार सोहागपुर क्षेत्र स्थित बंगवार अंडरग्राउंड माइंस के बंकर कोल यार्ड में पिछले कुछ दिनों से आग धधक रही है, लेकिन प्रबंधन की ओर से इसे बुझाने के लिए अब तक कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किए गए। लेकिन अभी तक आग लग जाने से लगातार खाक हो रही इस आग में लाखों रुपये क़ीमत का कोयला राख में तब्दील हो चुका है।
स्थानीय स्तर पर प्रबंधन के द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है,शनिवार की सुबह से प्रबंधन इस आग को बुझा रहा है लेकिन आग नहीं बुझाई जा सकी है।
कोल खदान के भंडारण में लगातार फैल रही आग और उठते धुएं ने पूरे माइंस क्षेत्र में खतरा बढ़ा दिया है, लेकिन SECL प्रबंधन की उदासीनता और लापरवाही के कारण लाखों का कोयला खाक होता जा रहा है।
क्षेत्रीय कर्मचारियों और मजदूरों में भी इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है। स्थानी मजदूरों और लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ही प्रबंधन इस पर ध्यान देता तो आग इतनी बढ़ती नहीं।
बंगवार कोयला खदान के सेफ्टी ऑफिसर दीपक भारद्वाज का कहना है कि हमें जब जानकारी लगी थी तो हमने आग को बुझाने की कोशिश शुरू कर दी थी। शनिवार को भी कई गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हैं। हमारी टीम लगातार कोयले में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन कोयले में लगी आग को बुझा पाना इतना आसान नहीं है।