हमें मजहब सिखाता है रहो ईमान पे कायम।
मेरा ईमान कहता है वतन की बंदगी पहले।।
स्वतंत्रता दिवस पर आपन डेहरी का कवि सम्मेलन आयोजित
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय जिला नगर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपन डेहरी साहित्य कला समूह ने स्वाधीनता उत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कवि सम्मेलन का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। कवि सम्मेलन में अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नीलमणि दुबे, मुख्य अतिथि दिनेश अग्रवाल, अरुण नामदेव, रमाशंकर गौतम रहे ।कार्यक्रम का संचालन कवि अनिल प्रभात शुक्ल मधुर एवं किरण सिंह शिल्पी ने किया। आयोजन में नीलमणि दुबे, अरुण नामदेव, मृगेंद्र श्रीवास्तव तन्हा, रमाशंकर गौतम , बृजमोहन सर्राफ बशर, कासिम इलाहाबादी, राजिंदर राज, छाया गुप्ता, जनक कुमारी सिंह बघेल, किरण सिंह शिल्पी, उमा सिंह पचगाँव, संगीता शुक्ला स्वरा, प्राप्ति सोनी, अभिषेक शिवा अनूपपुर, नवनीत शर्मा, शिवनारायण त्रिपाठी बुढ़ार, शिरीष नंदन श्रीवास्तव, डॉ रामानुज वर्मा, अनिल प्रभात शुक्ल मधुर ऐंताझर, रजनीश सोनी, विजय उपाध्याय, दिनेश अग्रवाल, युवा कवि अतुल प्रजापति अरुण शुक्ला, अनीता निगम, डॉ गोपाल निगम, रामरुचि तिवारी संचालक प्रार्थना पब्लिक स्कूल, शरणजीत सिंह, करण सिंह ,दीपशिखा सिंह, राघव सिंह, दिनेश तिवारी, सत्यम कुशवाहा उपस्थित रहे। यह आयोजन कवयित्री किरण सिंह शिल्पी के निवास में आयोजित किया गया।
आपन डेहरी की संयोजक किरण सिंह शिल्पी ने बताया कि लगातार 7 वर्षो से स्वतन्त्रता दिवस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्ष भी नगर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार एवं नागरिक उपस्थित हुए, देशभक्ति गीतों, ग़ज़लों एवं रचनाओं की प्रस्तुति से वातावरण देश प्रेम से ओतप्रोत हो गया।
आयोजन में देशभक्ति पूर्ण रचनाओं की प्रस्तुति के साथ कवियों ने वंदे मातरम जय हिंद के नारे भी लगाए।