अज्ञात शव की जांच कार्यवाही में जुटी GRP पुलिस प्रशासन।
अज्ञात शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
रिपब्लिक न्यूज़ ।।
शहडोल मुख्यालय जिला के नगर रेलवे स्टेशन पर बीते दिवस 1 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में दिखाई दिया जो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर निर्माणधीन ब्रिज के समीप दोपहर लगभग 1:00 बजे उस अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष था अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
जिसकी जानकारी यात्रियों के द्वारा स्टेशन मास्टर को दिया गया जिस पर स्टेशन मास्टर के द्वारा शासकीय रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे डॉक्टर भी मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के इलाज में जुट गए किंतु इलाज के दौरान यह पाया गया कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।
जिस पर शासकीय रेल पुलिस शहडोल के ऑन ड्यूटी जवान प्रधान आरक्षक नीमसार तोमर 58 द्वारा घटना स्थल पर शव का पंचनामा किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरक्षक जलमान शाह धुर्वे 396 द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया, मर्ग क्रमांक 4/25 धारा 194 के तहत कार्यवाही किया गया और अज्ञात शव के पताशा जी में रेल पुलिस प्रशासन जुटी हुई है।
