Top News

पर्यावरण संरक्षण के लिए घर घर मिट्टी के भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें।

पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी से बनीं गणेश जी की प्रतिमा विराजने की अपील।

गोहपारू जनपद पंचायत में जन अभियान परिषद द्वारा मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाने का दिया गया प्रशिक्षण।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा जिलावासियों से मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करनें की अपील की है। जन अभियान परिषद द्वारा माटी से बने गणेश की प्रतिमा स्थापित करने हेतु विकासखंड गोहपारू अंतर्गत ग्राम देवदहा एवं ग्राम सरना में माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सब पर्यावरण संरक्षण के लिए घर घर मिट्टी के गणेश जी प्रतिमा स्थापित करें, ये प्रतिमा पानी में घुलनशील होती है और पर्यावरण, जल स्त्रोत तथा जल की शुद्धता बनाए रखती हैं।

विकासखंड समन्वयक आलोक कुमार सोधिया ने कहा कि माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के तहत हम आस्थावान होते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश का निर्माण कर लोगों को जागरूक करेंगे एवं अधिक से अधिक लोग अपने घरों में और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मिट्टी से गणेश निर्माण कर उनकी पूजा करें।

कार्यक्रम में मूर्ति निर्माण प्रशिक्षक के रूप से संतोष कुमार सिंह द्वारा मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति का निर्माण किया गया और नागरिकों को प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मेंटर सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post