नगर-नगर, डगर-डगर में तिरंगा अभियान की धूम।
राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत लोगो ने हाथो में तिरंगा लेकर स्वच्छता के साथ स्वाधीनता दिवस मनाने का दिया संदेश।
ब्यौहारी, बुढार, धनपुरी, एमएलबी स्कूल एवं खैरहा में निकाली गई तिरंगा रैली।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, शिक्षक, विद्यार्थी व आम जनमानस बढ़ चढ़कर सहभागिता निभा रहे है। लोगो में देश भक्ति की भावना को जागृत के साथ-साथ स्वच्छता के साथ स्वाधीनता दिवस मनाने का सन्देश भी दिया जा रहा है। शहडोल जिले में देश भक्ति की भावना की अलख जगाने एवं स्वच्छता के साथ स्वाधीनता दिवस मनाने के लिए हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान उत्साह, उमंग एवं गर्व के साथ चलाया जा रहा है।
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के तहत जिले के ब्यौहारी नगर में विधायक शरद कोल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें समाज से सभी वर्गों ने सहभागिता निभाई। इसी तरह जनपद पंचायत बुढार के धनपुरी नगर में नगरपालिका अध्यक्ष रविंदर कौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पूजा बुनकर तथा अन्य जनप्रतिनिधियो, पार्षदो एवं नगरवासियो द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी।
स्थानीय जनों द्वारा तिरंगा रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
जनपद पंचायत सोहागपुर के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चापा के शिक्षको एवं विद्यार्थियो द्वारा, शहडोल नगर के नेताजी सुभाष चंद्र बालिका छात्रावास में रह रही छात्राओ, शहडोल के एमएलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको एवं विद्यार्थियो द्वारा तिरंगा रैली निकालकर हर घर तिरंगा फहराने एवं स्वच्छता के साथ स्वाधीनता दिवस मनाने के लिए जनमानस को प्रेरित किया गया।