Top News

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार दिव्यांग विद्यार्थियो को वितरित किया उपकरण।

शिक्षक एवं समाज दिव्यांग विद्यार्थियो को उनकी प्रतिभा के अनुकूल आगे बढ़ने के लिए करें प्रोत्साहित- कलेक्टर।

कलेक्टर ने दिव्यांग विद्यार्थियो को वितरित किया उपकरण।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र सोहागपुर में आयोजित दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर में शासकीय शालाओं में अध्यनरत 6 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग विद्यार्थियो के लिए चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर के उपरांत चिन्हित विद्यार्थियो को कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं अध्यक्ष नगरपालिका घनस्याम जायसवाल ने विभिन्न उपकरणों का वितरण किया। 

उपकरण वितरण कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के साथ अभिभावकों के अलावा विद्यालय के शिक्षक तथा समाज के हर नागरिक को सामान्य बच्चो की भॉति व्यवहार करें। दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करें तथा विद्यार्थियो से संवाद करते हुए उनकी रूचि एवं प्रतिभा के अनुकूल शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रोत्साहित करें। 

कलेक्टर ने दिव्यांग विद्यार्थियो के अभिभावको से कहा कि प्रदाय किये गए उपकरण के उपयोग संबंधित जानकारी प्राप्त कर उपकरणो का उपयोग करें, इन उपकरणों से दिव्यांग बच्चों को पढाई करने में काफी सहूलियत मिलेगी। कलेक्टर ने माध्यमिक शाला खैरहा में अध्यनरत दिव्यांग विद्यार्थी से पढाई के संबंध में जानकारी ली। 

उपकरण वितरण कार्यक्रम को अध्यक्ष नगरपालिका घनस्याम जायसवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर 137 विद्यार्थियो को 197 उपकरणों का वितरण किया गया। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के विशेषज्ञों द्वारा व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी, एल्बो ब्रेल, स्लेट ब्रेल किट, हियरिंग एड, सीपी चेयर, बड़ा रोलेटर आदि के उपकरण वितरित कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उसके उपयोग केे तरीके बताए गए। 

उपकरण वितरण शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर शक्ति सिंह, डीपीसी अमरनाथ सिंह, बीआरसीसी महेंद्र मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी, अभिभावक, दिव्यांग विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post