Top News

चिकित्सीय मूल्यांकन उपरांत चिन्हित दिव्यांग विद्यार्थियो को वितरित किये गए उपकरण।

दिव्यांग विद्यार्थियो को वितरित किये गए उपकरण।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला के बुढार में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र बुढ़ार में शासकीय शालाओं में अध्यनरत 6 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग विद्यार्थियो के लिए चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर के उपरांत चिन्हित विद्यार्थियो को उपकरण वितरित किये गए।

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के विशेषज्ञों द्वारा व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी, एल्बो ब्रेल, स्लेट ब्रेल किट, हियरिंग एड, सीपी चेयर, बड़ा रोलेटर आदि के उपकरण वितरित कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उसके उपयोग केे तरीके बताए गए। 

उपकरण वितरण शिविर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी. के. बीआरसीसी सीताराम दुबे, बीएसी राकेश त्रिपाठी, मनोज शुक्ला, भूपेंद्र सिंह जन शिक्षक नागेंद्र दुबे, एम. आर. सी. पुष्पलता मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post