Top News

नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पुनः प्रवेश का सुनहरा मौका।

पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल की ओर से महत्वपूर्ण सूचना।

प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत छूटे हुए विद्यार्थियों को पुनः अंतिम अवसर।

नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का सुनहरा मौका।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल (म.प्र.) के कुलगुरु प्रो. रामशंकर जी ने जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय में स्नातक (बी.ए., बी.एससी ) स्नातकोत्तर (एम.ए., एम.एससी.) एवं विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया वर्तमान में तृतीय चरण में प्रगति पर है।

इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के करियर निर्माण को ध्यान में रखते हुए कुछ नवीन और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की शुरुआत भी की गई है, जिनमें शामिल हैं:

🔹 बी.एससी. फॉरेंसिक साइंस (न्यायिक विज्ञान)

🔹 बी.एससी. लाइब्रेरी साइंस

🔹 बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ( BBA)

इन नवीन पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों से अत्यधिक सराहना एवं रुचि प्राप्त हो रही है।

प्रवेश संबंधी विशेष सूचना।

प्रथम एवं द्वितीय चरण में जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया था तथा मेरिट सूची में चयनित हुए थे, किंतु समय पर प्रवेश शुल्क जमा नहीं कर सके, ऐसे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय अंतिम अवसर प्रदान कर रहा है।

जिन्होंने प्रवेश प्रक्रिया से छूट गए हैं वे सभी विद्यार्थी किसी भी आनलाइन से दिनांक 1 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रत्यक्ष रूप से शुल्क जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

यह अंतिम अवसर है, अतः सभी संबंधित विद्यार्थी समय रहते इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपने भविष्य को सुनिश्चित करें।

विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय जिला शहडोल [शासकीय विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश शासन]

Previous Post Next Post