शहडोल मुख्यालय जिला में फैला संबंधित विभाग की भव्य शोभा जांच यात्रा जिला के थाना गोहपारू, जयसिंह नगर, सीधी, सोहागपुर, बुढार, जैतपुर और ब्यौहारी बनारस का माफिया को खनिज विभाग ने दिया संरक्षण हर रोज लाखों की हों रहा है व्यापार। बताया गया है कि झापी टोला असवारी के बीच रीवा शहडोल मुख्य मार्ग पर नदी के ऊपर क्रेशर गिट्टी मशीन लगा हुआ है। जहां पूरे ठण्डी और पूरा गर्मी पानी भरा रहता है जिसमें खासकर मवेशियों को पानी पीने क सुविधा मिलता है वहीं दूसरी ओर नदी की पानी में डस्ट से दूषित हो रहा है यही नहीं वल्कि जल स्रोत और पर्यावरण समाप्त हो रहा है। ज्ञात हो कि जब क्रेशर मशीन चलता है तो 1 किलोमीटर दूरी तक डस्ट का कोहरा छाया रहता है जिससे हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। बनारस का दवंग गोहपारू क्षेत्र भर में एक क्षत्र राज चला रहा है सैकड़ों ट्रैक्टर गिट्टी बिना लायल्टी के निकाला जा रहा है जबकि गिट्टी खदान क्रेशर तक जाने के लिए कोई समुचित रास्ता नहीं है पकडण्डी रास्ता से शहडोल मेंन रोड जुड़ा हुआ है। बनारस का माफिया क्षेत्र भर में पैर पसार कर जगह जगह खदान से चलाया जा रहा है और से क्रेशर तक गिट्टी पहुंच रही है। लेकिन इसके बाद भी संबोधित विभाग चुप्पी साध रखी है जबकि क्षेत्र भर में बिना लायल्टी दिन-रात गिट्टी परिवहन होता है आदिवासी वाहूल क्षेत्र में महंगें दामों में बिना लायल्टी निकाला जा रहा है। दवंग माफिया के आगे पीछे दलाल और कुछ गुंडे आगे पीछे लगे रहते हैं यहां ऐसा कुछ प्रतीत होता है कि प्रशासन भी माफिया के आगे घुटने टेक दिया है।
केसरो से उड़ता प्रदूषण वायुमंडल में फैला संबंधित विभाग बने अनजान स्थानीय निवासी हैं परेशान।
republicnews
0
Tags
Shahdol //