🌼।। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की मंगलकामनाएं ।।🌼
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय नगर के साथ साथ बुढार में भी निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा रथयात्रा।
जब भगवान स्वयं रथ पर बैठकर भक्तों के द्वार आते हैं,
तो समझो, कृपा बरसने ही वाली है।"
आज भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा
गुंडिचा मंदिर की ओर रथ यात्रा पर निकलते हैं —
यह केवल उत्सव नहीं,
बल्कि भक्ति, समर्पण और करुणा का चलित महापर्व है।
🚩 रथ की रस्सियों को खींचना मात्र एक कर्म नहीं,
यह अपने पापों, अहंकार और कष्टों को भगवान के चरणों से जोड़
उन्हें उनसे दूर ले जाने का प्रतीक है।
🛕 श्रीकृष्ण का यह रूप जगत के नाथ का है —
जो हमें यह सिखाते हैं कि
"संसार का संचालन प्रेम, सेवा और धैर्य से होता है,
अधिकार, अहंकार और द्वेष से नहीं।"
🌞 सुप्रभात आज का दिन श्रीहरि की कृपा से नवचेतना, सद्बुद्धि और समर्पण से परिपूर्ण हो।
🔱 जय जगन्नाथ!
🌺 रथ यात्रा महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
🌸 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 🌸