रिपब्लिक न्यूज़।।
शहडोल मुख्यालय जिला के पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय तथा भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन विश्वविद्यालय की अगुवाई में विद्यालयों तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी की इस कड़ी में शासकीय लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य साधना जैन तथा शिक्षक समन्वयक अरुणिमा सिंह जी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मॉडल पोस्टर तथा क्विज आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया, शासकीय बालक हाई स्कूल सोहागपुर की प्राचार्य ममता तिवारी एवं सुधा पटेल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शित की इसके अलावा हाई स्कूल कंचनपुर के प्राचार्य डॉ बलराम प्रजापति एवं शिक्षक समन्वयक कविता तिवारी तथा देववती के निर्देशन में संस्था में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालयों के अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर शासकीय महाविद्यालय भोपाल शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल के विद्यार्थियों ने भी विज्ञान के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं शिक्षक समन्वयक लाल सिंह बंजारा, डॉ समसुल हक, शिव कुमार श्याम तथा डॉ उत्तम जी, डॉ राधेश्याम नापित, डॉ अनूप सेन जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। विजेता प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र करेगा। विज्ञान के इस महापर्व में आप सभी के समन्वयं एवं सहयोग के लिए विश्वविद्यालय परिवार एमपी सीएसटी के साथ आपका आभारी है ।आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी इसी तरह विश्वविद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते चलेंगे।
.jpg)