Top News

जीवन यापन करने वाले अब पारोस रहे मौत।

रिपब्लिक न्यूज़।।

शहडोल मुख्यालय जिला में संचालित एशिया का सबसे बड़ा कागज़ कारखाना अमलाई स्थित ओरिएंट पेपर मील (Orient Paper Mill) प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। कागज कारखाना पेपर मिल से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। केमिकल युक्त पानी से किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है, कुएं और अन्य जल स्रोत में भी यह पानी एकत्रित हो रहा है. जिसके उपयोग से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इतनी ही नहीं दूषित पानी पीने से एक मवेशी की मौत हो गई. जिससे आहत लोग OPM के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

यह मामला बकहो नगर परिषद का है. ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन वार्ड नंबर- 3 भूतहा नाला के पास से केमिकल युक्त दूषित पानी छोड़ रहा है ऐसे में सभी वार्ड प्रभावित हो रहे हैं. बकहो के कई वार्ड और इंद्रा नगर के लोग दूषित पानी से परेशान हैं।किसानों की खेती प्रभावित हो रही है. साथ ही आसपास के किसानों के खेत बंजर भी हो गए हैं।

केमिकल युक्त पानी का इस्तेमाल करने से लोगों को स्किन, हार्ट संबंधी, और पीलिया जैसे बीमारी का समाना करना पड़ रहा है. जबकि दूषित पानी पीने से बकहो के रहने वाले पशुपालक भोला नाथ केवट का एक मवेशी मर गया. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने अमलाई थाने में की है. इन्हीं सभी कारणों से आहत नगर के लोग नगर परिषद बकहो अध्यक्ष मौसमी केवट के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

उनका कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस मामले की शिकायत कर चुके हैं इसके बावजूद भी आज तक हमारी सुनवाई नहीं हुई और न ही ओरियंट पेपर मिल प्रबंधन उनकी एक सुन रहा है इसी से आहत होकर उन्होंने आंदोलन का सहारा लिया है।

Previous Post Next Post