Top News

 कमिश्नर  कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई 

रिपब्लिक न्यूज़।।

शहडोल मुख्यालय उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे की उपस्थिति में आज कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई। उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे ने  जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

      जनसुनवाई में घनश्याम कुमार शर्मा निवासी बताया रावल मार्केट ओपीएम अमलाई जिला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि जनपद शिक्षा केंद्र बुढ़ार में श्री मनोज शुक्ला मूल पद माध्यमिक शिक्षक वर्तमान में फरवरी 2012 में 13 वर्षों से लगातार प्रतिनियुक्ति पर बी.एस.सी के पद पर कार्यरत हैं जबकि नियमानुसार कोई भी कर्मचारी 04 वर्ष तक ही प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर सकते हैं। उनका कहना है कि श्री मनोज शुक्ला की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उनके मूल पद पर पदस्थ कराई जाए। जिस पर उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे ने संयुक्त संचालक शिक्षा की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

       के अधिकारी को  दिए।

Previous Post Next Post