युवा उत्सव 2025-26: पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में द्वितीय दिवस का उत्साहपूर्ण संपन्न हुआ।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय जिला में संचालित पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल (म.प्र.) में आयोजित युवा उत्सव 2025-26 का द्वितीय दिवस हर्षोल्लास और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ। प्रो. मनीषा तिवारी (संयोजिका) और डॉ. गंगाधर ढोके (सह-संयोजक) के कुशल नेतृत्व में यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का शानदार मंच साबित हुआ।
दिन की शुरुआत वक्तृता, वाद-विवाद, और प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं के साथ हुई, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी वाणी, तर्कशक्ति, और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. चेतना सिंह के संयोजन में हुआ, जिसमें वीरेंद्र कुर्मी और आयुष द्विवेदी सहयोगी रहे। प्रतियोगिता का विषय था, “आधुनिक शिक्षा प्रणाली में गुरुकुल पद्धति लागू करने की आवश्यकता।” प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में तर्कपूर्ण और प्रभावी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
वक्तृता प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने “हमारा गौरवशाली इतिहास” विषय पर अपनी वाणी की प्रभावशीलता और भाषा-प्रवाह से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के तर्क, प्रस्तुति, और भाषा के आधार पर मूल्यांकन किया।
प्रश्नमंच प्रतियोगिता, डॉ. ममता प्रजापति के संयोजन में आयोजित हुई, जिसमें डॉ. हेमंत पाठक, लक्ष्मी सिंह, मनीष तिवारी, और डॉ. कात्यायनी शुक्ला ने सहयोग दिया। विभिन्न विभागों की टीमों ने सामान्य ज्ञान, साहित्य, विज्ञान, खेल, संस्कृति, और समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्नों के उत्तर तत्परता और बुद्धिमत्ता से दिए, जिसने आयोजन की ऊर्जा को और बढ़ाया।
कार्यक्रम में प्रो. गीता सराफ, प्रो. चेतना सिंह, डॉ. रजनी गौतम, डॉ. प्रज्ञा यादव, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, डॉ. धानी जामोद, डॉ. सुषमा नेताम सहित विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन विद्यार्थियों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास के लिए एक प्रेरणादायक मंच रहा, जिसने युवा प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
युवा उत्सव का यह दूसरा दिन न केवल प्रतियोगिताओं का उत्सव था, बल्कि विद्यार्थियों के उत्साह, अनुशासन, और रचनात्मकता का भी शानदार प्रदर्शन रहा।