Top News

धान एवं मोटा अनाज के उपार्जन हेतु पंजीयन 10 अक्टूबर तक।

समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के उपार्जन हेतु पंजीयन 10 अक्टूबर तक।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल ने जानकारी दी है कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) उपार्जन के लिये कृषक पंजीयन का कार्य 15 सितम्बर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान उपार्जन हेतु पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालय पर स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालय पर स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संथाओं द्वारा संचालित केन्द्र पर निः शुल्क करा सकते है।

उन्होंने बताया कि समिति स्तर पर निःशुल्क किसान पंजीयन हेतु 38 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है, जिसमें तहसील सोहागपुर में 06 पंजीयन केन्द्र क्रमशः सोहागपुर, छतबई, मझगवां, सामतपुर, सिंहपुर व जमुई में, तहसील बुढार में 02 पंजीयन केन्द्र क्रमशः बुढार व धनपुरी में, तहसील जैतपुर में 06 पंजीयन केन्द्र क्रमशः केशवाही, झींकबिजुरी, गिरवा (बलबहरा), रसमोहनी, जैतपुर व चन्नौडी में, तहसील गोहपारू में 06 पंजीयन केन्द्र क्रमशः गोहपारू, दियापीपर, खन्नौधी, पलसउ, लफदा (देवरी) व चुहिरी में, तहसील जयसिंहनगर में 07 पंजीयन केन्द्र क्रमशः जयसिंहनगर, ठेंगरहा, अमझोर, बनसुकली, सन्नौसी, सीधी व टिहकी में तथा तहसील ब्यौहारी में 11 पंजीयन केन्द्र क्रमशः ब्यौहारी, पपरेडी, भन्नी, चचाई, खैरा, देवगांव (खड्डा), जनकपुर, पपौढ (तिखवा), पपौंध, सुखाढ व रम्पुरवा में स्थापित किये गये है। 

किसानों को पंजीयन हेतु भूमि. का दस्तावेज (खसरा/बी-1), किसान का आधार नंबर, मोबाईल नंबर, समग्र आईडी, बैंक खाता नंबर (जो आधार नंबर से लिंक हो) आदि दस्तावेजों की प्रतियां किसान पंजीयन केन्द्र उपलब्ध कराने के पश्चात ही किसान पंजीयन किया जा सकेगा। इसके साथ ही एमपी आनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर 50 रूपए शुल्क अदा करके पंजीयन करा सकते हैं।

Previous Post Next Post