कलेक्टर ने अमलाई ओपन कास्ट माइंस घटनास्थल का किया निरीक्षण।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय जिला प्रशासन कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने शहडोल जिला के एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत अमलाई ओपन कास्ट माइंस के घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने एनडीआरएफ टीम द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और मौके पर पहुंचे सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मामला जिला के धनपुरी थाना क्षेत्र एसईसीएल सोहागपुर के अमलाई ओपन कास्ट माइंस में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। माइंस की उत्खनन मिट्टी धसकने के कारण रीवा जिला के मऊगंज निवासी टीपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा डोजर मशीन सहित पानी से भरे गड्ढे में समा गये। कई घंटे बीतने के बाद भी न तो मशीन का पता चला और न ही ऑपरेटर का कोई सुराग मिला।
कंपनी की ओर से नहीं की गई बचाव अभियान की व्यवस्था
घटना की सूचना मिलते ही अनुविभाग के एसडीओपी, थाना प्रभारी, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। SDRF टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया, जो गहराई में खोज अभियान चला रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद भी R.K.T.C कंपनी की ओर से कोई त्वरित बचाव व्यवस्था नहीं की गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल रहा।
साल भर पहले इसी ओसीएम माइंस में लापता हो गए थे कर्मचारी
यह पहला हादसा नहीं है। कुछ साल पहले इसी ओसीएम माइंस में एक मशीन और कर्मचारी लापता हो गया था। जिनका आज तक कोई पता नहीं चला। स्थानीय श्रमिकों का कहना है कि हर बार आश्वासन मिलता है।
लेकिन सुरक्षा मानकों में सुधार नहीं।
4 अरब रुपये का कोयला उत्खनन और ओबी हटाने का ठेका लिया
R.K.T.C कंपनी ने अमलाई ओसीएम में लगभग 4 अरब रुपये का कोयला उत्खनन और ओबी हटाने का ठेका लिया हुआ है। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी ने सुरक्षा उपकरण और साइट मॉनिटरिंग के बिना मशीन को खतरनाक ढलान क्षेत्र में चलाने का निर्देश दिया।
संबंधित स्थानीय पुलिस और एसडीओपी ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीण और श्रमिक मांग कर रहे हैं कि कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक लापरवाही की कार्रवाई की जाए, ताकि अमलाई OCM को मौत का कुंआ बनने से रोका जा सके।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि ऑपरेटर की रिकवरी प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी है।
