छोटे कारोबारियों पर कार्यवाही कर कोरमा होता है पूरी।
विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण।
छोटों पर सितम बड़ों पर करम संबंधित विभाग।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय जिला फूड इंस्पेक्टर आर के सोनी ने दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए धनपुरी एवं बुढार स्थित बीकानेर स्वीट्स, मिठास टेस्ट ऑफ़ बंगाल, अंकुर स्वीट्स, शुभम स्वीट्स, श्याम मिष्ठान, जोधपुर स्वीट्स जैसे प्रतिष्ठान में निरीक्षण किया| उन्होंने दुकान संचालकों को शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री रखने एवं किसी भी प्रकार से मिलावट न करने की समझाइश दी तथा प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।
लेकिन वही खाद विभाग द्वारा कभी-भी बड़े बड़े मिष्ठान्नों में भंडार के कारखाने में जांच करने नहीं जाता है।
कार्यवाही के नाम पर एक एक डिब्बे का कलेक्शन।
संबंधित विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता की जांच हेतु मिल्क केक, खोवा कतली, खोवा, बेसन लड्डू, कैडबरी सेलिब्रेशन का सैंपल जांच हेतु लिया गया।
जिसे खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
