Top News

निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन।

निःसंतानता परामर्श शिविर अब आपके अपने शहडोल संभाग में।



रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला नगर में संचालित निजी चिकित्सालय आदित्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शहडोल में रविवार 12 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से परामर्श शिविर लगाया जाएगा। 

जिसमें सर्वश्रेष्ठ महिला एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर देवयानी एवं डॉ सुभाली शर्मा द्वारा परामर्श एवं चिकित्सा संबंधीत जानकारी दी जाएगी। परिसर में सोनोग्राफी- USG, कलर् डॉपलर और C T के लिए उपलब्ध है।

रोजाना सुबह 9:00 बजे से शाम् 5:00 तक चिकित्सा सेवा।

जिसमें विशेष रूप से इमरजेंसी कंडीशंस में 24 * 7 ) 

आप सभी से रिक्वेस्ट है यदि आपके पास इंक्वारी है, तो आप हॉस्पिटल के नंबर पर फॉरवर्ड करते जाएं ताकि उनका कांटेक्ट करके शेड्यूल किया जा सके 🏥

पता; आदित्य हॉस्पिटल नये बाईपास के पास रीवा रोड कोनी जिला शहडोल मध्य प्रदेश।

☎ अपॉइंटमेंट के लिये कॉल करें- 9770900731 //           9770900732

Previous Post Next Post