Top News

अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा था

अवैध रूप से विक्रय की जा रही 22 बोरी यूरिया एवं ऑटो जप्त।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला के खाद वितरण केंटो के क्षेत्र में हो रही कालाबाजारी रोकने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार शहडोल जिले में यूरिया एवं डीएपी के अवैध खाद विक्रय करने वालो के विरूद्ध क्षेत्र के मैदानी अधिकारियो द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

खाद का अवैध विक्रय रोकने हेतु जिला के ब्यौहारी तहसील क्षेत्रांतर्गत खाद्य वितरण केन्द्र के क्षेत्रों में अवैध रूप से खाद्य का परिवाहन कर महंगे दमों पर बेचा जा रहा था। जिसपर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्रसिंह धुर्वे के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी एवं राजस्व टीम के द्वारा क्षेत्र के किसानो को वितरित किये जा रहे खाद गोदाम मैरटोला का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान किसानो ने अवगत कराया कि एक ऑटो में यूरिया खाद 700 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से बेची जा रही है। जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा एक किसान को यूरिया खरीदने हेतु भेजा गया, जिसमें प्रदीप पटेल के द्वारा एक बोरी यूरिया 650 रुपए में किसान रामनरेश कोल निवासी भक्ता जयसिंहनगर को विक्रय की गई थी। 

जिस पर अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए अवैध विक्रय किए जाने के कारण ऑटो और 22 बोरी यूरिया जप्त कर ली गई है।

Previous Post Next Post