Top News

सेंट्रल एकेडमी विद्यालय परिसर में नशामुक्ति एवं पौधारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

सेंट्रल एकेडमी स्कूल में नशामुक्ति एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला नगर की प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट्रल एकेडमी (इंग्लिश मीडियम) स्कूल में सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा से दूरी हैं जरूरी नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीआईजी शहडोल रेंज सुश्री सविता सुहाने रहीं।

इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संचालक डॉ. संजय मिश्रा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी मंचासीन रहे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

डीआईजी सविता सुहाने ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए समाज में इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।सुश्री सविता सुहाने ने कहा कि नशे से दूर रहकर यदि युवा अपने जीवन के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें तो कोई भी उन्हें सफल होने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक पतन नहीं करता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। युवाओं को इस दिशा में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि वे ही देश का भविष्य हैं। 

बच्चों को दिलाई गई नशामुक्ति की शपथ।

डीआईजी ने बच्चों को नशे से दूर रहने और समाज को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने हेतु संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद भी किया और उनके सवालों के जवाब दिए।डीआईजी सुश्री सुहाने ने बच्चों से कहा कि जितने अधिक पेड़ हम लगाएंगे, उतना ही स्वच्छ वायु और सुरक्षित भविष्य हमें मिलेगा। उन्होंने स्कूल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है।

थाना प्रभारी ने दी कानूनी जानकारी।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी ने विद्यार्थियों को नशा संबंधित अपराधों और कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि यह अपराध की ओर भी ले जाता है। श्री तिवारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें और उन्हें सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दें।

बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ना जरूरी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंट्रल एकेडमी स्कूल के संचालक डॉ. संजय मिश्रा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति और पौधरोपण जैसे आयोजनों से छात्रों में जागरूकता बढ़ती है और वे बेहतर नागरिक बनते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में ऐसे आयोजनो की निरंतरता रहती हैं।

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय परिसर पर एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया गया। जिसमें अतिथियों ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। इस दौरान ‘एक पेड़ – एक जीवन’ का संदेश देते हुए पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील सभी से की गई।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक लियाकत खान ने किया एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय मिश्रा ने किया। 

इस अवसर पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक डीपी मिश्रा, खलील खान, नीरज मिश्रा, सिमरनजीत कौर, शेजल केसरवानी शैलजा शर्मा, आशीष राय, परशुराम पयासी, एएसआई रामराज पाण्डे, आरक्षक निर्मल मिश्रा, पुष्पा तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और समाज में इसके खिलाफ एक सकारात्मक संदेश फैलाएंगे, साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे।

Previous Post Next Post