Top News

विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत से उपस्थिति कम नहीं हो सुनिश्चित करें प्राचार्य।

विद्यालय में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत से उपस्थिति कम न हो प्राचार्य करे सुनिश्चित- उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग।

विद्यालय आने के लिए विद्यार्थियों को करे प्रेरित- उपायुक्त 

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय - उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जे. पी. यादव ने शहडोल संभाग के समस्त प्राचार्य विशिष्ट संस्थाएं/ उ.मा.वि./हाईस्कूल, जनजातीय कार्य विभाग को पत्र जारी कर कहा है कि प्रतिमाह विद्यार्थी एवं पालक को माह में शाला लगने के कुल दिवस तथा विद्यार्थी के उपस्थिति दिवस की सूचना प्रदान कर पावती भी प्राप्त करें, अगले माहों की उपस्थिति भी जोड़कर सूचित किया जाए, कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों से कक्षा शिक्षक प्रतिमाह के अंत में चर्चा करेंगे तथा उन्हें सूचित कर विद्यार्थी की उपस्थिति बढाने के लिए प्रेरित करें। विद्यार्थियों को कक्षाओं में यह स्पष्ट रूप से अवगत कराया जाए कि सत्र के अंत तक 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, अन्यथा बोर्ड उन्हें प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में मान्य करेंगा, इसलिए 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रहे। जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति अंतिम तीन माह के पूर्व 75 प्रतिशत से कम पाई जाती है, उन्हें आगामी तीन माह में शत-प्रतिशत शाला दिवसों पर उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें, ताकि विद्यार्थी प्राइवेट न हो सके। यह निर्देश केवल बोर्ड परीक्षा के लिए नहीं बल्कि है समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए लागू होंगे।

सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों को कक्षा एवं कालखण्डों में अधिकतम उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए अन्य जो भी प्रयास किए जा सकते हैं उन्हें किया जाकर सुनिश्चित करें कि जिन विद्यार्थियों की नियमित रूप से विद्यालय में प्रवेश लिया है, उनमें से किसी भी विद्यार्थी की 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति न हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय न आने वाले विद्यार्थियों से शिक्षक चर्चा करें तथा विद्यालय आने के लिए उन्हें प्रेरित करें।

Previous Post Next Post