Top News

मामा राजा और अधिकारी साथ मिली भगत के साथ कोल साइडिंग के डस्ट से स्थानीय निवासी जनता परेशान जीना हो रहा दुरभार।

अमलाई रेलवे स्टेशन के कोल साइडिंग का डस्ट से स्थानीय निवासी जनता ओ का जीवन हो रहा दुरभार।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल // इंदिरा नगर अमलाई के आम नागरिकों ने कोल साइडिंग संचालन को लेकर जिला प्रशासन एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर के राहत स्थगन आदेश के समाप्ति के पश्चात जनहित मुद्दे को लेकर एक बार फिर पहुंचे माननीय न्यायलय, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के दरवाजे में स्थानी लोगों ने लगाये गुहार।

प्रभावित क्षेत्र वासियों ने इस बात को लेकर जिला प्रशासन से न्याय याचना का दस्तक दे रहे थे |कोल साइडिंग संचालन से नगर वासियों के जीवन में धुआ और डस्ट के प्रभाव से कैंसर अस्थमा हृदय विदारक स्वास्थ्य की बीमारी तेजी से बढ़ रहा है| पर्यावरण एनजीटी  के आदेश को लेकर संभागीय मुख्यालय के पर्यावरण विभाग द्वारा आम नागरिकों के सुरक्षित जीवन के संभावित अपेक्षाओं को संरक्षण को लेकर लापरवाही देखा गया जिसकी दूरगामी परिणाम मानव जीवन में स्वास्थ्य प्रमुख रूप से मुख्य घटक है जिस पर डस्ट और प्रभावित कणिकाओं से होने वाले कार्य प्रणाली पर प्रशासनिक रवैया साफ होना सुनिश्चित करता है।

Previous Post Next Post