Top News

एक साल बाद खाद विभाग एक-एक डिब्बा में लिए सैंपल जांच के लिए।

विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण।

एक एक डिब्बे मिठाई लिए सैंपल जांच के लिए।

स्थानीय मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर नहीं होती है कार्यवाही और इनके कारखाने गोदाम रहते हैं लापता।


रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला अंतर्गत नगर और क्षेत्र में खाद्य पदार्थ सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थाें में मिलावट की रोकथाम करने हेतु संबंधित विभाग खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.के. सोनी द्वारा दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी में स्थित बीकानेर स्वीट्स और बताओ रेस्टोरेंट के साथ साथ अमन डेरी एंड स्वीट्स, अजय डेरी एंड स्वीट्स, महालक्ष्मी स्वीट्स प्रतिष्ठान में निरीक्षण किया। 

उन्होंने दुकान संचालकों को उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री रखने एवं मिलावट न करने की समझाइश दी तथा प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।

मुख्यालय नगर में संचालित कई मिष्ठान भंडार के कारखानों में आज तक किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं किया गया। 

निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता की जांच हेतु मिल्क केक, खोवा कतली, खोवा, बेसन लड्डू, कैडबरी सेलिब्रेशन का सैंपल लिया गया जांच के लिए। जिसे खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Previous Post Next Post