Top News

शिक्षकों के सलग्नीकरण पर प्रतिबंध के बावजूद भी नियम विरुद्ध कार्य कर रहे शिक्षक।

अरविंद कुमार पाण्डेय शिक्षाकर्मी वर्ग 1/ उच्च माध्यमिक शिक्षक 05 10 2018 से बिना प्रतिनियुक्ति बढ़े बिना किसी अग्रिम आदेश के कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल में कार्यरत है जबकि 18 12 2020 के आदेश से पाण्डेय को कार्यमुक्त कर दिया जाना चाहिए। 

अरविन्द कुमार पाण्डेय 5 10 2016 को मात्र 02 वर्षों के लिए प्रतिनियुक्ति किए गए थे।

दिनांक 24 09 2024 से शिक्षकों के सलग्नीकरण पर प्रतिबंध के बावजूद नियम विरुद्ध कार्य कर रहे प्रभारी डी ई ओ शहडोल फूल सिंह मारपाची ने दिनांक 07 03 2025 व दिनांक 25 03 2025 को पुनः नियम विरुद्ध संलग्नीकरण कर दिया।

Previous Post Next Post