Top News

मोहन राम तालाब में दीप प्रज्ज्वलित कर, लोगों को जागरूक कर मतदान करने के संदेश और शपथ भी दिलाई गई।

भारत की आन बान शान, 100% हो मतदान, मतदान की तिथि 19 अप्रैल दिन शुक्रवार।

शहडोल नगर के मोहन राम तालाब में प्रज्वलित हुए मतदान करने संदेश के दीप।


रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल // मुख्यालय नगर में मतदान का संदेश देने एवं मतदाताओं के मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संभागीय मुख्यालय शहडोल के मोहन राम तालाब में कमिश्नर शहडोल संभाग बीएम जामोद, एडीजीपी डीसी सागर , डी.आई.जी. सविता सुहाने, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर, की उपस्थिति में मोहन राम मंदिर स्थित प्रांगण तालाब में मतदान के दीप प्रज्ज्वलित किये गए।  

बोट 100% संदेश के साथ इस अवसर पर भारत की आन बान शान 100% हो मतदान, आधी आए या तूफान 100% हो मतदान, चला चली मतदान करी जैसे अनेकों नारे के साथ मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया।

दीप प्रज्वलित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग ने मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई व वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया। 

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, राजेन्द्र तिवारी सहायक अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी काफी संख्या में स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post