Top News

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद शहडोल इकाई ने सौंपा ज्ञापन।

 अबोध बालिका का निर्मम हत्या करने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाही करते हुए दोषियों के ऊपर फास्ट कोर्ट पर मामला चलाकर सभी अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए और उनके मकान ध्वस्त किया जाए और जिन्होंने उन्हें संरक्षण दिया था उनके ऊपर भी कानूनी कार्यवाही करते हुए उनके भी मकान ध्वस्त किए जाएं और इसमें शामिल जितने भी व्यक्ति हैं सभी को गिरफ्तार कर कठोर कारावास की सजा के लिए मांग किया गया


रिपब्लिक न्यूज टीम शहडोल।

शहडोल // जिला मुख्यालय थाना जैतपुर अन्तर्गत ग्राम खांडा चौंकी दरशिला निवासी गरीब किसान परिवार 
 की दो बच्चियों में बड़ी बेटी प्रति (बदला नाम) दिनांक 13/11/2022  उस समय उसके माता-पिता
अपने किसानी कार्य से खलिहान में थे, तब दोपहर बाद छोटी बेटी  आकर बड़ी बहन प्रति के नहीं मिल रही 
कहीं चले जाने की खबर दी इसके बाद माता पिता छोटी पुत्री घर आए जहां प्रति के नहीं मिलने
पर आसपास व रिश्तेदार व संभावित स्थलों और पास के जंगल में देर रात्रि तक तलाश किए किन्तु
प्रति का कहीं भी पता नहीं चला।
अतन्तः दिनांक 14/11/2022 को ग्राम-खाड़ा से करीब 15 कि0मी0 दूर दरशिला पुलिस
चौकी में  मां-बाप और गांव के लोगों  साथ पहुंच कर लड़की के बारे में जानकारी दी किन्तु उपस्थित पुलिस
ने उन्हें यह कहकर रिपोर्ट नहीं लिखे कि अभी 24 घंटे नहीं हुए है। इससे परिजन निराश होकर
वापस लौटने पर मजबूर हो गए। लेकिन परिवार और गांव के लोगों ने हिम्मत नहीं हरे गांव से करीब 30 कि०मी० दूर जैतपुर थाना जाकर परिस्थिति की सूचना दर्ज कराई।
इसके बाद भी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही न कर दो दिन बाद 16 तारीख को जब
पूंछ ताछ़ की तो प्रति की  आपत्तिजनक स्थिति में शव कुएं में देखी गई।
यदि पुलिस तत्काल सहायता कर कार्यवाही करती तो गरीब किसान परिवार में इस
दुर्भाग्य जनक जगन्य घटना घटित नहीं होती तथा अपराधी निर्भयता से हत्या को अंजाम न दे पाते।
अपेक्षा है कि गरीब किसान परिवार को निर्भयता व कानूनी व्यवस्था का भरोसा दिलाते हुए ।
उच्च स्तरीय जाँच की जाए तथा चिन्हित कर्तव्यहीन पुलिस की जांच एवं दोषी अपराधियों के खिलाफ
शासन के परमपरा अनुसार मकान ध्वस्त करते हुए परिजन को न्याय दिलाया जावे, व गरीब
परिवार को तत्काल राहत अनुदान भी दिलाया जाये।
Previous Post Next Post