Top News

अवैध रूप से पशुओं से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर पलटा तस्कर हुए फरार।

वाहन में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे मवेशी।

वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त तस्कर फरार।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला में पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए एक पिकअप वाहन में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भर कर पशु तस्कर रीवा की ओर जा रहे थे। उसके पहले ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे छोड़कर तस्कर तो भाग गए। पुलिस ने पिकअप वाहन से 7 नग भैंसा (मवेशी) तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। 

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया है। वाहन नंबर के अनुसार पुलिस जांच कर रही है, वाहन मालिक और चालक का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है। घटना गोहपारू थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुर्रा बुढार मार्ग में बीती रात्रि हुई है। चूहरा गांव के पास अवैध रूप से पशुओं से भरा पिकअप वाहन का टायर फट जाने से वाहन अनियंत्रित हो कर वहीं सड़क पर पलट गया। गाड़ी पलटने से तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग अपने अपने घरों से जैसे निकले तो वाहन में सवार तस्कर भाग गए। 

वहीं स्थानीय लोगों ने मवेशियों की चीख पुकार सुन मवेशियों को पिकअप वाहन में बंधी रस्सी खोल कर बाहर निकले और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार एमपी 65 जेड सी 6383 वाहन में 7 नग पड़ा मिले है। पुलिस के अनुसार सभी मवेशी सुरक्षित हैं। पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित स्थान में पहुंचा है।

थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, वाहन में जो नंबर लिखा है, उसके बारे में भी पता करवाया जा रहा है। हम तस्करों तक तक जल्द पहुंचेंगे। पुलिस अनुमान लगा रही है कि पिकअप में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर कर यूपी की ओर ले जाया जा रहा था।उसके पहले ही वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया और तस्करों के मंसूबे में पानी फिर गया।

Previous Post Next Post