Top News

अवैध रूप से उत्खनन हो रहें रेत परिवहन पर पुलिस प्रशासन ने किया कार्यवाही।

बुढ़ार पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करने पर कार्यवाही।

03 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रेत सहित जप्त।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला के क्षेत्र अंतर्गत बिते दिवस में पुलिस प्रशासन ने दिनांक 29.11.2025 को थाना बुढ़ार पुलिस प्रशासन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लालपुर सोन नदी जोड़ान घाट से एक बिना नम्बर का ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहा है। सूचना मिलते ही मामले की पुष्टि हेतु तत्काल सूचना स्थान सोन नदी जोड़ान घाट पर दबिश दी गई।

मौके पर एक सिल्वर कलर का आईसर ट्रैक्टर बिना नम्बर ट्रॉली खड़ी मिली। पुलिस को देखकर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी एवं दस्तावेज जांच में कोई वैध दस्तावेज अथवा अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। ट्रॉली में पूरी तरह भरी हुई रेत पाई गई, उक्त आईसर ट्रैक्टर (बिना नंबर) की ट्रॉली मय फुल लोड रेत जिसकी कुल अनुमानित कीमत: ₹5,50,000/- है को बुढ़ार पुलिस द्वारा विधिवत् जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

बुढ़ार पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन एवं बिना अनुमति परिवहन करना गंभीर दंडनीय अपराध पाए जाने पर आरोपी अज्ञात चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

2- दिनांक 29.11.2025 को थाना बुढ़ार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लालपुर सोन नदी जोड़ान घाट में एक बिना नम्बर का ट्रैक्टर-ट्राली अवैध रेत भरकर परिवहन कर रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु तत्काल बुढ़ार पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ, मौके पर पहुंचकर देखा गया कि एक महिंद्रा मॉडल का लाल रंग का बिना नंबर का ट्रैक्टर एवं ट्रॉली रेत से भरी अवस्था में खड़ा था। पुलिस दल को देखकर वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। ट्रॉली में पूरी तरह भरी अवैध रेत पाई गई।

तलाशी करने पर वाहन एवं रेत संबंधी दस्तावेज कोई वैध दस्तावेज नहीं प्राप्त हुए जिस पर मौके पर से ट्रैक्टर के जप्त किया गया। उक्त ट्रैक्टर मय ट्रॉली एवं रेत की अनुमानित मूल्य: ₹2,50,000/- रु. है जिसे जप्त किया गया।

अवैध रेत उत्खनन एवं बिना अनुमति परिवहन किया जाना दंडनीय अपराध पाए जाने पर आरोपी अज्ञात चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

3- इसी क्रम में दिनांक 29.11.2025 को थाना बुढ़ार पुलिस को भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लालपुर सोन नदी जोड़ान घाट से एक बिना नम्बर का ट्रैक्टर–ट्रॉली अवैध रेत परिवहन कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु स्टाफ मौके पर रवाना किया गया। मौके पर जाकर देखा गया कि एक नीले रंग का आईसर ट्रैक्टर (बिना नंबर) मय ट्राली खड़ा था। पुलिस की उपस्थिति देखकर वाहन चालक ट्रॉली में भरी रेत को खाली कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

वाहन एवं दस्तावेजों की जांच में कोई वैध परमिट या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। उक्त आईसर ट्रैक्टर मय ट्राली व रेत कुल अनुमानित कीमत: ₹5,02,000/- को विधिवत जप्त किया गया।

अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करना दंडनीय अपराध पाए जाने पर आरोपी अज्ञात चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Previous Post Next Post