ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा की दिशा में नागरिकों की सजगता और जिम्मेदारी का प्रतीक।
ड्राइविंग लाइसेंस कैम्प का किया गया आयोजन।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल संभागीय मुख्यालय शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल परिसर में ड्राइविंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया। यातायात प्रभारी रामजी भगत ने विद्यार्थियो को दो पाहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाले वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय पर हमे मोबाइल का उपयोग नही करना चाहिए, अति आवश्यकता होने पर वाहन को मार्ग के किनारे खड़ें करके मोबाइल का उपयोग करे, सावधानीपूर्वक सड़़कों को पार करें। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य महत्वपूर्ण वाहनों के वैध दस्तावेज अवश्य रखे।
जिला परिवहन अधिकारी अनपा खान ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस सड़क सुरक्षा की दिशा में नागरिकों की सजगता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। सुरक्षित सड़क परिवहन और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अत्यंत आवश्यक है। यह न केवल वाहन चालक की पहचान और योग्यता का प्रमाण है, बल्कि कानूनी दृष्टि से भी अनिवार्य दस्तावेज है। ड्राइविंग लाइसेंस मिलने से चालक का ट्रैफिक नियमों का ज्ञान और जिम्मेदारी भी सुनिश्चित होती है।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और वैध ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाएं। ड्राइविंग लाइसेंस कैम्प में 120 विद्यार्थियो ने ड्राइविंग लाइसेंस हेतु पंजीयन करवाया।
