महाविद्यालय छात्रावास अधीक्षिकाओं की मनमानी लक्ष्मी लक्ष्मी को पूज रहे हैं अधिकारी।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय जिला के सभी छात्र भाषाओं में भ्रष्टाचार की एक नई रूपरेखा बना रहता है हमेशा एक नई कहानी के साथ कभी किसी छात्रावास तो कभी किसी छात्रावास में हमेशा शासन की राशि की होली खेली जाती है लेकिन इस बार एक नया सी मामला सामने आया है मुख्यालय के कन्या छात्रावास के अधीक्षिकाओं की मनमानी चरम सीमा को पार करते हुए अपने पुरुष मित्रों के साथ छात्रावास में रात्रि बिताते हैं। कोई अधीक्षिका जो महाविद्यालय कन्या छात्रावास में अपने पुराने मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति पुरुष मित्र के साथ छात्रावास में रात रंगीन कर रही है तो कोई शिक्षक पटेल पुरुष मित्र के साथ अकाउंट का लेखा-जोखा बनवाने के लिए कन्या छात्रावास में रात विश्राम कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला मुख्यालय के महाविद्यालय कन्या छात्रावास में कारनामा चल रहा है।
पूर्व में शहडोल मुख्यालय के बुढार क्षेत्र जैतपुर के कन्या छात्रावास मे अधीक्षिका अपने पुरुष मित्र के साथ होने पर सस्पेंड हुई थी लेकिन यहां लक्ष्मी लक्ष्मी को मानते हुए अधिकारियों का ध्यान शिकायत के बाद ही कार्यवाही नहीं हो रही है ना किसी प्रकार से अधीक्षिकाओं की सूध ली जा रही है।