आईटीआई में प्रवेश हेतु पंजीयन की तिथि 11 जुलाई तक बढ़ाई गई।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 29 जुलाई तक।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शहडोल की प्राचार्य ने जानकारी दी है कि आईटीआई में संचालित बर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदकों द्वारा आनलाइन रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्रथमिकता क्रम के चयन की तिथि 11 जुलाई 2025 तक है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www dsd. mp.gov.in पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन 2025 पर जा कर रजिस्ट्रेशन / रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग हेतु कार्यवाही कर सकते हैं।
शासकीय संभागीय आईटीआई शहडोल में 14 ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वुड वर्क टेक्नीशियन, कोपा, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मशीनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, स्टेनोग्राफर सक्रेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी), स्टेनोग्राफर सक्रेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी), रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग टेक्नीशियन एवं सर्वेयर संचालित हैं।
प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी www-dsd-mp-gov-in पोर्टल पर उपलब्ध है।
अधिक जनकारी के लिए शासकीय संभागीय आईटीआई शहडोल के हेल्पडेस्क नंबर 9424819110 या 7879419264 पर संपर्क कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय मऊ, ब्यौहारी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक।
शहडोल जिले के ब्यौहारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मऊ, उमा पी राउत ने जानकारी दी है कि जवाहर नवोदय विद्यालय मऊ में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं।
जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी इस वेबसाईट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration पर जाकर अपना आवेदन भर सकते है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 में शहडोल जिले में निवासरत एवं जिले में स्थित विद्यालयों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं इसके लिए पात्र हैं।
आवेदन पत्र भरने हेतु पात्रता एवं निर्देश संबंधी अधिक जानकारी वेबसाईट https://navodaya.gov.in पर उपलब्ध है।
साथ ही हेल्पडेस्क नं. 8085257727 एवं 8770285208 पर संपर्क कर सकते हैं।