Top News

अवैध रूप से रेत परिवहन करते डिग्गी जप्त।

पुलिस के द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही।

एक डग्गी मय रेत लोड किए जप्त। 

रिपब्लिक न्यूज़।।

शहडोल मुख्यालय जिला के खैरहा थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 23.03.25 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ ग्राम हरदी पिपरिया का भैया खान अपने डग्गी में ग्राम पिपरिया नाला से अवैध रूप से रेत लोड कर बिक्री करने हेतु हरदी तरफ जाने वाला है। सूचना पर खैरहा पुलिस तस्दीक हेतु ग्राम हरदी पहुंचे जहां डग्गी क्रमांक एमपी 18 जीए 4592 मय रेत लोड आते दिखा। जिसे रोककर चालक से पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम मो शाकिब पिता मो अफजल उम्र 27 वर्ष निवासी सारंगपुर रोड खैरहा का होना बताया। मौके पर वाहन मालिक भैया खान पिता अब्दुल समद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हरदी पिपरिया मिला। 

चालक एवं वाहन मालिक से रेत एवं वाहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर उन्होंने कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त डग्गी को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक मो शाकिब एवं वाहन मालिक भैया खान के विरूद्ध बी.एन.एस., मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा के नेतृत्व में प्र आर रामनाथ बांधव एवं आर अमर सहाय प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Previous Post Next Post