Top News

लापरवाही ने छीनी एक और जिंदगी घटना स्थल पर ही आरक्षक की हुई मौत।

दुखद हादसा बस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक को कुचला।

घटनास्थल पर ही आरक्षक की मौत।

बस चालक फरार हुआ।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला नगर के बस स्टैंड में रविवार को दोपहर के समय लगभग 2 बजे शहडोल बस स्टैंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ब्यौहारी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही दादू एंड संस कंपनी की बस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक महेश पाठक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आरक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद अफरा तफरी और हड़कंप मच गया वहीं चालक बस छोड़कर फरार भी हो गया।

घटना होते ही बस चालक बस वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बस को जब्त कर थाना भिजवाया। आरक्षक महेश पाठक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस दर्दनाक घटना को देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी भावुक हो उठे। कई की आंखों में आंसू झलक आए।

आरक्षक महेश पाठक कोतवाली में पदस्थ रहे हैं मृतक आरक्षक महेश पाठक शहडोल कोतवाली में पदस्थ थे और हादसे के समय बस स्टैंड परिसर में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी।

बस स्टैंड में लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है जिस पर हमेशा स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों का कहना है यहां दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है।

और सबसे ज्यादा जल्दी बस ड्राईवर को होती है चालक अक्सर तेज रफ्तार में बस स्टैंड के अंदर घुसते हैं।

नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से रास्ते संकरा और अव्यवस्थित है

अव्यवस्था के कारण ऐसी दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है

इस हादसे ने बस स्टैंड की अव्यवस्थित व्यवस्था और लापरवाह बस चालकों की समस्या को फिर से उजागर कर दिया है।

Previous Post Next Post