पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पुलिस ने 7 मवेशियों को मुक्त।
वाहन जब्त चालक गिरफ्तार।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने किया कार्यवाही।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय जिला के जयसिंहनगर थाना पुलिस प्रशासन के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 7 मवेशियों को मुक्त कराया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन को जानकारी मिला था कि वाहन क्रमांक एमपी 18 जेड डी 1345 में अवैध रूप से मवेशियों को लोड कर ले जाया जा रहा है।
जिस पर जयसिंहनगर पुलिस ने टेटका मोड़ के पास घेरा-बंदी कर वाहन की तलाशी ली तथा 7 भैंसा मुक्त कराए। और वाहन चालक असीम खान पिता रहमत खान निवासी ग्राम छबारी जिला सीधी का होना बताया गया है। पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।