वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता 2026 एवं इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2025 का हो रहा आयोजन।
मध्यप्रदेश राज्य कौशल अंतर्गत प्रतियोगिता।
जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता 29 एवं 30 दिसंबर।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय जिला नगर में संचालित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शहडोल के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता 2026 एवं इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2025 के प्रथम चरण में शहडोल जिले हेतु जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय संभागीय आईटीआई परिसर शहडोल। पता- रीवा रोड सोहागपुर शहडोल में किया जाएगा।
ऐसे प्रतिभागी जिनके द्वारा माह जुलाई-2025 से सितम्बर-2025 के मध्य NSDC के Portal, Skill India Digital Hub के माध्यम से पंजीयन किया गया था। उन प्रतिभागीयों की प्रतियोगिता दिनांक 29 दिसंबर 2025 एवं 30 दिसंबर 2025 को प्रथम पाली 10 से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2:00 बजे से 4:00 तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं को अपनी कौशल क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी तथा चयनित प्रतिभागी आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे।
संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए शासकीय संभागीय कार्यालय आईटीआई शहडोल परिसर में सुकांत तिवारी जिनका मोबाईल नंबर 9806707178 से सम्पर्क कर सकते हैं।