रबी सीजन फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत आवेदन 7 जनवरी तक।
रिपब्लिक न्यूज।।
शहडोल मुख्यालय शासन के योजना अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसलों के लिए बीमा पंजीकरण की शुरूआत हो गई है।
रबी 2025-26 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है।
इच्छुक कृषक अपने पटवारी हल्का की अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते है। रबी मौसम में सभी अनाज, दलहन, तिलहन फसलों हेतु बीमित राशि का मात्रा अधिकत्तम 15 प्रतिशत प्रीमियम कृषक भाईयों द्वारा देय है। शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वाहन किया जाता है।
योजना के प्रावधान अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलें उगाने वाले बटाईदारों और काश्तदारों सहित सभी किसान अपनी फसलों का बीमा कवरेज प्राप्त करने हेतु पात्र हैं। योजना सभी कृषकों हेतु स्वैच्छिक की गई है। अल्पकालिक फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जावेगा।
अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलो का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले की समस्त सहकारी समितियों, प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित कॉमन सर्विस सेन्टर, जिले के समस्त बैंक, ] Crop Insurance app फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in, AIC प्रतिनिधि एवं उर्वरक नगद विक्रय केन्द्र के माध्यम से एवं स्वयं कृषक फसल बीमा पोर्टल पर जाकर पंजीयन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक करवा सकते है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत आवेदन 7 जनवरी तक आमंत्रित।
शहडोल डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना श्रीमती एंटोनिया एक्का ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत जिला शहडोल के तीर्थ यात्रियों को द्वारिका, सोमनाथ जाने हेतु 200 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत आवेदन 7 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत स्तर के यात्री अपने क्षेत्र की जनपद पंचायत में एवं नगरीय क्षेत्र के यात्री अपनी नगरीय निकाय में निर्धारित आवेदन पत्र में जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी 2025 को द्वारका-सोमनाथ हेतु स्पेशल रेलगाड़ी शहडोल रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी। जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायो से यात्रा हेतु प्राप्त आवेदन पत्र निर्धारित आरक्षित सीट संख्या के आधार पर ही स्वीकृत किये जाएंगें। जिन यात्रियों के आवेदन पत्र स्वीकृत किये जाएंगे उनकी सूची संबंधित जनपदों एवं निकायों को यात्रा के पूर्व उपलब्ध करा दी जाएगी। सूची में नाम चयनित होने पर ही यात्रा हेतु निर्धारित 21 जनवरी 2026 को शहडोल रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे, चयनित हुये तीर्थ यात्री यात्रा में अपने साथ मूल आधार कार्ड एवं वोटर आई.डी. कार्ड अनिवार्य रूप से रखेंगे।