Top News

सिम्हा बड़ा में लोहे का दो क्विंटल अवैध कबाड़ जप्त।

पुलिस प्रशासन ने की कार्यवाही, अवैध लोहे के 2 क्विंटल अवैध कबाड़ जप्त।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय जिला के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। इन्द्रानगर वार्ड नम्बर 15 में सिम्हा चलम कुर्मी के बाड़े में अवैध रूप से लोहे एवं कई प्रकार के प्लास्टीक का सामान रखा हुआ है।

जिसमें सूचना के आधार पर थाना अमलाई पुलिस प्रशासन टीम द्वारा मौके पर जाकर सिम्हा के बाड़े में तलाशी ली गई। जिसमें तलाशी के दौरान पुराने छोटे-छोटे लोहे के टुकड़े और स्क्रैप के टुकड़े रखे हुए पाए गए। उक्त सामग्री के संबंध में सिम्हा चलम कुर्मी द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

पुलिस प्रशासन के कार्यवाही में जप्त की गई अवैध कबाड़ लोहे की वस्तु जिसका कुल वजन लगभग 2 क्विंटल पाई गई, जिसकी कीमत लगभग ₹5000 रूपए अनुमानित है। 

उक्त लोहे एवं स्क्रैप को प्राइवेट वाहन द्वारा थाना अमलाई परिसर लाकर सुरक्षार्थ रखा गया।

आरोपी अवैध कबाड़ कारोबारी सिम्हा चलम कुर्मी, पिता जी अप्पा राव, उम्र 55 वर्ष, निवासी इन्द्रानगर वार्ड 15, थाना अमलाई, जिला शहडोल (म.प्र.) को धारा 35 बी. एन. एस. की नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। संबंधित सामग्री के वास्तविक स्वामी की जानकारी के लिए आवश्यक कार्रवाई जारी है।

आरोपी के विरुद्ध अमलाई पुलिस प्रशासन द्वारा बी.एन. एस. के तहत जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post