Top News

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद खनिज निरीक्षक के ऊपर किया हमला एफआईआर हुई दर्ज।

केल्हौरी में रेत माफियाओं पर खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई, आका और गुर्गों की दबंगई पर लगाम।

रिपब्लिक न्यूज।।

शहडोल मुख्यालय अनूपपुर जिला के केल्हौरी क्षेत्र में खनिज विभाग की सख्त कार्यवाहियों से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

अवैध उत्खनन कारोबारियों के ऊपर लगातार हो रही कार्रवाई से माफियाओं के आका और उनके गुर्गे बौखलाए हुए हैं। 

जबकि हाल ही में एक महिला खनिज अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आने के बाद अब पुनः दिनांक 23 जून को खनिज विभाग द्वारा रेत जब्ती की एक और कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


सूत्रों के अनुसार, जिस वाहन को खनिज अधिकारी द्वारा 11 जून को पकड़ा गया था, वह कथित रूप से नगर परिषद बकहों की 85 लाख की लागत वाली भवन परियोजना के लिए रेत की आपूर्ति कर रहा था। इतना ही नहीं, रेत की अवैध सप्लाई आस-पास की कई पंचायतों और पावर हाउस तक की जा रही थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि ठेकेदार को समय पर निर्माण सामग्री पहुँचाने की जिम्मेदारी माफिया के गुर्गों ने संभाल रखी है।

लेकिन जब इस पूरे नेटवर्क पर खनिज विभाग ने कार्रवाई शुरू की और माफिया आका की गाड़ी व उसके गुर्गों के ऊपर नामजद एफआईआर किया गया है, तो अवैध रेत कारोबारियों की कमर टूट गई। खनिज विभाग की निरंतर सक्रियता से अवैध रेत उत्खनन माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए हैं।

रेत माफियाओं की संपत्ति जब्ती की मांग।

जनता की ओर से मांग उठ रही है कि इन माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जांच कर, उसे ज़ब्त कर कुर्क किया जाए। खनिज विभाग से अपेक्षा की जा रही है कि कलेक्टर महोदय को सिफारिश भेजकर कार्रवाई कराई जाए ताकि अवैध रेत उत्खनन के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

पहले से दर्ज हैं मुरुम स्टोन के मामले।

सूत्र बताते हैं कि उक्त रेत माफिया के आका के विरुद्ध पूर्व में भी मुरुम स्टोन की अवैध ढुलाई के कई प्रकरण दर्ज हैं। यदि खनिज विभाग और प्रशासन इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच करे तो संभव है कि शासकीय राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले इस गिरोह को जेल की हवा खिलाई जा सके।

जनता की मांग: रेत माफियाओं की जड़ें उखाड़ें, अवैध खदानें ध्वस्त हों और दोषियों को मिले कड़ी सजा।

अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करने गई खनिज अधिकारी को दी गई जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज।

खनिज विभाग की एक महिला अधिकारी को अवैध रेत परिवहन रोकने के दौरान धमकाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले में पदस्थ खनिज अधिकारी ईशा वर्मा ने दिनांक 11 जून 2025 को रात्रि लगभग 11:40 बजे के आसपास आम रोड, केल्हौरी क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन को रुकवाया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने स्वयं को सोन नदी से रेत भरकर ला रहा बताया लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। 

जांच में वाहन से 5.04 घन मीटर अवैध रेत पाई गई।

जब अधिकारी ने वाहन को जब्त कर कार्रवाई की बात कही तो आरोपी चालक तीरथ बैगा, निवासी केल्हौरी, अनुपपुर शहडोल ने वाहन छुड़ाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया और अधिकारी को धमकाया। अवैध खनन कारोबारियों ने साथ ही मौके पर मौजूद कुछ अन्य व्यक्तियों अखिलेश सोनी, नीरज चौरसिया, पिट्टू यादव और महेंद्र यादव द्वारा भी सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई गई और मारपीट की धमकी दी गई।

घटना की शिकायत के आधार पर थाना चचाई पुलिस ने तीरथ बैगा सहित पांच लोगों के खिलाफ FIR क्रमांक 0171/2025 दर्ज की है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 303(2), 132, 221, 3 (5) एवं खान अधिनियम 1952 की धारा 4 व 21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

इस मामले की विवेचना सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक और खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

प्रशासन ने दोहराया कि अवैध खनन या परिवहन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Previous Post Next Post