Top News

मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए तथा मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्याएं न हो विधायक।

विधायक ने मेडिकल काॅलेज पहुंचकर मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी लिए।

विधायक ने मेडिकल काॅलेज का किया निरीक्षण साथ ही ली बैठक। 

रिपब्लिक न्यूज़।।

शहडोल मुख्यालय जिला जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र कि विधायक मनीषा सिंह ने आज मेडिकल काॅलेज शहडोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने मेड़िकल कालेज परिसर में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। विधायक ने मेडिकल प्रबंधक से कहा कि मेडिकल काॅलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए तथा मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्याए न हो। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज में पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध रहें तथा मरीजों को वितरित भी करें।

साथ ही विधायक मनीषा सिंह ने मेडिकल काॅलेज संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली तथा मेडिकल काॅलेज में उपलब्ध संसाधनों, दवाई भण्डारण,बेड्स सहित अन्य आवष्यक सुविधाओं के संबंधी में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Previous Post Next Post