मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर: अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 97709 00735
बुधवार 19 मार्च 2025 को आदित्य हॉस्पिटल शहडोल में सभी डॉक्टर की उपलब्धता रहेगी!
स्थान : आदित्य हॉस्पिटल नए बाईपास रीवा रोड शहडोल। मध्य प्रदेश - 484001।
रजिस्ट्रेशन के लिये इन नम्बरों पर कॉल करें या मैसेज।
9770900731, 9770900732।
रिपब्लिक न्यूज़//
शहडोल मुख्यालय जिला के नगर में स्थित आदित्य हॉस्पिटल जिला शहडोल मध्य भारत का एकमात्र संस्थान है जो की सबसे कम खर्चे में सबसे बेहतर इलाज के लिए जाना जाता है।
• 24 घंटे आकस्मिक इलाज एवं भर्ती कि सुविधा उपलब्ध, आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण
• आदित्य हॉस्पिटल शहडोल में इलाज़ मे विशेष छूट ! अपॉइंटमेंट के लिए कॉल करें 9770900735
1) इन गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए परामर्श करें:
• पेट में जलन या पेट फूलना एसिडिटी पेट के छाले, बार-बार हिचकी आना, मुंह में कड़वा या खट्टा पानी आना, खाना निगालने की समस्या, शराब जनित लीवर की बीमारियां, लिवर सिरोसिस, पेट में पानी भरना, पेनक्रियाज की जटिल बीमारियां, हेपेटाइटिस, लीवर फैटी लिवर की बीमारी, खून की उल्टी या खूनी दस्त, कब्ज या दस्त होना, पेट की टीवी , कैंसर का इलाज, आंतों की सूजन का इलाज, बच्चों द्वारा सिका या अन्य सामान निकालना, पीलिया का इलाज ,पित्त की थैली एवं नली में पथरी एवं कैंसर सर्जरी लिवर व पैंक्रियास कैंसर सर्जरी भोजन नाली कैंसर सर्जरी पेट, छोटी आंत सर्जरी, इत्यादि होने पर तुरंत संपर्क करें।
2) इन बीमारियों को ना करें नजरंदाज जैसे;
• सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य एलर्जी, वायरल इंफेक्शन, सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, धड़कन या चक्कर आना,हृदय एवं ब्लड प्रेशर से संबंधित कोई भी समस्या, अचानक घबराहट एवं पसीना आना, छाती में दर्द होना, बार बार चक्कर आना,श्वास एवं दमा संबंधी कोई भी समस्या, चलने में सांस फूलना, खांसी में बलगम आना, लंबे समय से सर्दी जुकाम रहना, मौसम बदलने से सांस फूलना, मधुमेह संबंधित कोई भी समस्या, अधिक भूख लगना, बार बार पेशाब आना, जोड़ों मे दर्द रहना, घाव का ना भरना, पेट एवं गुर्दा संबंधी कोई भी समस्या, गैस एवं कब्जियत की समस्या, पेशाब का कम होना, चेहरे में सूजन आना, भूख ना लगना इत्यादि l
3) इन बीमारियों को ना करें नजरंदाज जैसे
4) कंधे का बार-बार उतारना (डिसलोकेशन), हाथ ऊपर नहीं उठ पाना, घुटने एवं कंधे की समस्या(लिगामेंट), घुटने में सूजन और दर्द रहना, घुटने का कटोरी खिसक जाना, घुटने में लचक या अकड़न होना, घुटने में लगी पुरानी चोट या मोच, कंधे में दर्द या अकड़न होना, स्पोर्ट्स इंजरी,मौच लगना, घुटने में चोट लगना, फ्रेक्चर होना, सिर पर चोट लगना, कंधे पर चोट लगना इत्यादि|
5) हडडीयों की बीमारियाँ: हडडीयों और जोड़ों में संक्रमण, रीढ की हडडी में क्षय रोग (टी बी),बोन कैंसर, हडडी टुटना, फै्क्चर,अस्थियो में सूजन (स्पोन्डिलाईटिस),पीठ दर्द , गर्दन का दर्द,जोड़ों मे दर्द जोड़ों में सूजन / गठिया (आरथ्राईटिस) है।
6) अधिक जानकारी के लिए आज ही अपॉइंटमेंट लें -
097709 00735
7)• आधुनिक तकनीक द्वारा पाइल्स व फिशर का संपूर्ण इलाज
• दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपिक) द्वारा ऑपरेशन
• बवासीर, फिशर, हर्निया, हाइड्रोसील, पित्त की थैली में पथरी
• बच्चेदानी (गर्भाशय) में समस्या
• ओवेरियन (अंडाशय) सिस्ट
• बवासीर, फिशर पित्त की थैली में पथरी
• मल त्याग के दौरान ख़ून आना
• गुदा से एक बलगम जैसा स्त्राव निकलना
• गुदा के पास एक दर्दनाक सूजन या गांठ या मस्से का होना
• मल में जलन एवं दर्द
• मलाशय का बाहर निकलना कब्ज अपेंडिक्स
• ओवेरियन (अंडाशय) सिस्ट का ऑपरेशन
• रेक्टल प्रोलैप्स का संपूर्ण इलाज
8) दांतों के ये इंफेक्शन खतरनाक बीमारियां की वजह न बन जाए; चेहरे का फ्रैक्चर, चेहरे की हड्डियाँ सूजन और रक्तस्राव के कारण नाक से सांस लेने में कठिनाई, जबड़े की हड्डी में फ्रैक्चर।
9) दांतों में कीड़ा लगना, पायरिया, मसूड़ों में सड़न, मसूड़ों में मवाद की समस्या,दांतों में असहनीय दर्द होना, कैविटी, दांतों में सफेद धब्बे, झनझनाहट, दांतों का पीला पड़ना, दांतों में गैप, इत्यादि l