परस्पर सहयोग से न्यायिक प्रक्रिया बनती है सहज।
जिला अधिवक्ता संघ ने किया नवागत प्रधान न्यायधीश का किया स्वागत।
रिपब्लिक न्यूज़।।
शहडोल। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा 11 मार्च को अधिवक्ता सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीनाथ सिंह का स्वागत किया । नवागत प्रधान न्यायाधीश काशीनाथ सिंह ने 10 मार्च को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के दायित्व को ग्रहण कर लिया। सिंह पूर्व में अलीराजपुर में पदस्थ थे। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि न्यायदान के लिए बार और बेंच के बीच सामंजस्य आवश्यक है। दोनों के परस्पर सहयोग से न्यायिक प्रक्रिया सरल और सहज बनती है। इससे आमजनों का विश्वास न्यायपालिका के प्रति और मजबूत होता है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल ने स्वागत व्यक्तव्य में कहा कि शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य है। न्यायालय में प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, दुरूह न्याय प्रक्रिया को सरल बनाने की जिम्मेदारी आपकी है। आशा है आप पक्षकारों को शीघ्र न्याय दिलाने लिए आवश्यक कदम उठाएंगे ।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश सुभाष सोलंकी, प्रथम जिला न्यायाधीश कमलेश कुमार कोल, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायाधीश गीता सोलंकी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेंद्र सिंह सिंगार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अदिति कुमार शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता यादव एवं सुश्री दीप्ति चौहान उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मालार्पण कर श्री सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी पांडेय, शपथ आयुक्त मंजुला तिवारी, महेंद्र सराफ, रमेश त्रिपाठी, गिरीश श्रीवास्तव, इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तव, खूबचंद्र अग्रवाल, शुभदीप खरे, महेंद्र सराफ, राम विष्णु शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार पाठक, सुरेश गोस्वामी, शिवकांत त्रिपाठी, अनिल तिवारी, श्वेता जायसवाल, आशा पांडेय, आकांक्षा पाल, विनीत सिंह, उर्मिला सिंह,अंजुला सिंह, सापेक्ष शर्मा, सूरज श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, संतलाल चौधरी, नमन सिंह ने माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर नवागत न्यायाधीश का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सुमित त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
